कर्नटक : सुलिया में प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की मौत

कर्नटक : सुलिया में प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की मौत

कर्नटक : सुलिया में प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की मौत
Modified Date: June 7, 2025 / 11:13 am IST
Published Date: June 7, 2025 11:13 am IST

मंगलुरु, सात जून (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में एक महिला की बच्चे के जन्म के बाद कथित तौर पर अत्यधिक रक्तस्राव से मौत हो जाने के बाद पुलिस थाने में चिकित्सकीय लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मडिकेरी के सम्पाजे निवासी सुरेंद्र की बहन मधुरा (28) ने तीन जून को सुलिया तालुक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया कि मधुरा को रात में अत्यधिक रक्तस्राव होने पर वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मंगलुरु के लेडीगोशेन अस्पताल में स्थानांतरित करने की सलाह दी। रात करीब 11.30 बजे मधुरा को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया लेकिन कुछ देर बाद उनकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में मौत का कारण चिकित्सकीय लापरवाही को बताया गया है। सुलिया पुलिस अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

भाषा इन्दु अमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में