Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भगृह तक बनेगा स्पेशल द्वार, श्रद्धालुओं को लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति
Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भगृह तक बनेगा स्पेशल द्वार, श्रद्धालुओं को लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति
Kashi Vishwanath
वाराणसी। Kashi Vishwanath: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट परिषद ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे अब काशीवासी मंदिर में सीधे प्रवेश करक सकेंगे! मंदिर के गर्भगृह तक काशीवासियों के लिए एक अलग द्वार बनाया जाएगा। विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफ़ा हुआ है। वहीं भीड़ के कारण रोज मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले स्थानीय लोग परेशानियों का सामना कर रहे थे।
बताया गया कि अब काशीवासियों को मंदिर में आने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने या भीड़ के बीच रेंगने की ज़रूरत नहीं होगी। यह फैसला स्थानीय लोगों के लिए राहत देने वाला है, जो प्रत्येक दिन मंदिर में भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने जाते हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
Kashi Vishwanath: बता दें कि पहले परिसर में प्रवेश के लिए लग प्रवेश द्वार बनाया था। इससे स्थानीय श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होती। सुरक्षा मानकों की छानबीन के बाद किसी भी काशीवासी को द्वार से प्रवेश दिया गया । इसकी तैयारियां मंदिर प्रशासन ने शुरू की।जिसमें मंदिर परिसर में गंगा द्वार, ढुंढिराज, गेट नंबर चार और सरस्वती फाटक द्वार से प्रवेश दिया जाता था, लेकिन अब मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे।

Facebook



