Welcome 3 Release Date Postponed: फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज़ डेट में हुआ बदलाव, फैंस को है नई तारीख का इंतजार
Welcome 3 Release Date Postponed: अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज़ डेट 20 दिसंबर से टलने की संभावना है।
Welcome 3 Release Date Postponed
मुंबई : Welcome 3 Release Date Postponed: अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज़ डेट 20 दिसंबर से टलने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म, जिसमें रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज और परेश रावल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, अपनी योजनाबद्ध रिलीज़ डेट को पूरा नहीं कर पाएगी।
रिलीज डेट टालने का मुख्य कारण है ये
Welcome 3 Release Date Postponed: इस देरी का मुख्य कारण फिल्म का “भव्य स्तर पर निर्माण” और प्रमुख फोटोग्राफी के बाद आवश्यक “वीएफएक्स कार्य” है। सूत्र ने बताया कि इन कार्यों में अधिक समय लग रहा है, जिससे फिल्म की रिलीज़ में देरी हो रही है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक इस समय को अधिकतम उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वीएफएक्स कार्यों को सर्वोत्तम रूप से पूरा किया जा सके और फिल्म को एक उत्कृष्ट रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
View this post on Instagram
फैंस कर रहे नई रिलीज डेट के ऐलान का इंतजार
Welcome 3 Release Date Postponed: इस देरी के कारण, फिल्म के प्रशंसक अब आगामी रिलीज की नई तारीख का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की प्रगति पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा, ताकि सभी को इसकी सही रिलीज डेट की जानकारी मिल सके। इस बारे अभी तक कोई ऑफिशियल वकतव्य सामने नहीं आया है।

Facebook



