केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में छठ महोत्सव में शामिल हुए

केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में छठ महोत्सव में शामिल हुए

केजरीवाल नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में छठ महोत्सव में शामिल हुए
Modified Date: November 19, 2023 / 10:45 pm IST
Published Date: November 19, 2023 10:45 pm IST

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में छठ पूजा के अवसर पर पूजा-अर्चना की।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि केजरीवाल ने अपने नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लक्ष्मीबाई नगर, पूर्वी किदवई नगर और काली बाड़ी में छठ पूजा को लेकर आयोजित उत्सवों और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।

 ⁠

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से मुलाकात की और शुभकामनाएं दीं। बयान में कहा गया कि उन्होंने ‘छठी मैया’ से लोगों को खुशियां देने और हर घर को आशीर्वाद देने की भी प्रार्थना की।

दिल्ली सरकार ने इस साल 1,000 छठ घाटों का निर्माण किया है ताकि दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोग त्योहार मना सकें।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पूजा करने और श्रद्धालुओं के साथ बातचीत करने की एक क्लिप भी साझा की।

उन्होंने कहा, “दिल्ली के अपने सभी पूर्वांचली भाई-बहनों और माताओं के साथ मिलकर लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ में शामिल हुआ, भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया से सबके अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्रार्थना की। जय छठी मैया।”‍

इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं। छठी मैया आप सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल रखें, समृद्ध रखें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।’’

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में