केरल : कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

केरल : कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

केरल : कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल
Modified Date: March 4, 2025 / 11:03 am IST
Published Date: March 4, 2025 11:03 am IST

कासरगोड (केरल), चार मार्च (भाषा) उत्तरी केरल के कासरगोड जिले में जांच चौकी के पास एक कार के ‘डिवाइडर’ से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर मंजेश्वर के पास वामनजूर में हुई।

पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान किशन कुमार, जनार्दन एवं अरुण के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के उप्पिनंगडी निवासी रतन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शवों को अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में