केरल के मुख्यमंत्री सबरीमला से सोना गायब होने के मामले में आरोपियों को बचा रहे हैं: चेन्निथला

केरल के मुख्यमंत्री सबरीमला से सोना गायब होने के मामले में आरोपियों को बचा रहे हैं: चेन्निथला

केरल के मुख्यमंत्री सबरीमला से सोना गायब होने के मामले में आरोपियों को बचा रहे हैं: चेन्निथला
Modified Date: November 29, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: November 29, 2025 1:01 pm IST

कोझिकोड़ (केरल), 29 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने शनिवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर सबरीमला से सोना गायब होने के मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

चेन्निथला ने कहा कि इस घटना से दुनिया भर में भगवान अयप्पा के भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। चेन्निथला ने कहा कि इस मामले में सरकार मुख्य आरोपी है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्षों ए पद्मकुमार और एन वासु को विशेष जांच दल (एसआईटी) पहले ही गिरफ्तार कर चुका है, लेकिन वे ‘राजनीति समर्थन’ के बिना अकेले कुछ नहीं कर सकते।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विजयन सोना गायब होने के मामले में उन्हें और दूसरे आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में