केरल सरकार ने कोविड-19 रोगियों के शव प्रबंधन संबंधी नियमों की समीक्षा की

केरल सरकार ने कोविड-19 रोगियों के शव प्रबंधन संबंधी नियमों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 06:22 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 25 जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने राज्य में कोविड मामलों में गिरावट को देखते हुए बुधवार को कोविड-19 पीड़ितों के शवों के प्रबंधन के दिशा-निर्देशों की समीक्षा की।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि समीक्षा के बाद, पोस्टमार्टम पूर्व किए जाने वाले अनिवार्य कोविड परीक्षण से छूट दे दी गई है।

उन्होंने एक बयान में कहा कि मौत के किसी भी मामले में यदि वायरल संक्रमण के जिम्मेदार होने का संदेह है तो उसके लिए एक रैपिड एंटीजन जांच पर्याप्त है।

उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान पीपीई किट, मास्क, दस्ताने और फेस शील्ड पहनने सहित मानक सुरक्षा सावधानियां बरतना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने बयान में कहा कि घर में मौत होने की स्थिति में क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को सूचित किया जाना चाहिए और निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

भाषा साजन साजन मनीषा

मनीषा