केरल के राज्यपाल ने महा माघ महोत्सव का उद्घाटन किया, सनातन धर्म की सराहना की
केरल के राज्यपाल ने महा माघ महोत्सव का उद्घाटन किया, सनातन धर्म की सराहना की
मलप्पुरम (केरल), 19 जनवरी (भाषा) केरल के कुंभ मेले के रूप में प्रसिद्ध महा माघ महोत्सव सोमवार को यहां भरतपुझा नदी के किनारे शुरू हुआ।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ध्वज फहराकर इस महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया।
आयोजकों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से संत माघ स्नान में भाग लेने के लिए तिरुनावया पहुंचे।
सभा को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने सनातन धर्म और हिंदू परंपरा की प्रशंसा की।
आर्लेकर ने सनातन धर्म की परंपरा को पुनर्जीवित करने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह किसी के विरुद्ध नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में आने वाले हर व्यक्ति को आत्मसात करने की परंपरा रही है और यही हमारे देश की महानता है।’’
इस संदर्भ में केरल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि दक्षिणी राज्य ने हमेशा पूरे देश को महान मूल्य, सिद्धांत और पवित्र विचार दिए हैं।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


