केरल सरकार ने स्कूलों के ‘सांप्रदायीकरण’ के खिलाफ चेतावनी जारी की
केरल सरकार ने स्कूलों के ‘सांप्रदायीकरण’ के खिलाफ चेतावनी जारी की
तिरुवनंतपुरम, 21 दिसंबर (भाषा) केरल सरकार ने रविवार को उन खबरों की कड़ी निंदा की जिनमें दावा किया गया था कि कुछ निजी स्कूल प्रबंधनों ने क्रिसमस समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और छात्रों से इस कार्यक्रम के लिए एकत्र की गई धनराशि वापस कर दी।
सरकार ने यह भी चेतावनी दी कि स्कूलों को ‘‘सांप्रदायिक प्रयोगशालाओं’’ में बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसने कहा कि केरल जैसे राज्य में ऐसे कृत्य पहले कभी नहीं देखे गए हैं, जहां लोकतांत्रिक चेतना का स्तर उच्च है और धर्मनिरपेक्ष परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।
राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘धर्म या आस्था के आधार पर लोगों को बांटने वाले ‘उत्तर भारतीय मॉडल’ को केरल के शिक्षा संस्थानों में लागू करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि स्कूल ऐसे स्थान हैं जहां बच्चे जाति और धर्म से परे जाकर एक साथ सीखते एवं बड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों के बीच विभाजनकारी विचार के प्रसार का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य है।
मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को इस मामले की तत्काल जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



