केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,280 नए मामले आए, हरियाणा में किसी की मौत नहीं

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,280 नए मामले आए, हरियाणा में किसी की मौत नहीं

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

तिरुवनंतपुरम/चंडीगढ़, 11 नवंबर (भाषा) केरल में पिछले एक दिन में कोविड-19 से 308 मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि हरियाणा में इस दौरान महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,280 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,02,125 हो गई।

केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 308 मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 38,353 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 50,23,658 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 51,302 मरीज उपचाराधीन हैं।

केरल में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई 308 मौत में से 35 पिछले कुछ दिन में हुई और 273 को केंद्र सरकार तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशा निर्देशों पर आधारित अपील प्राप्त होने के बाद, कोविड-19 से हुई मौत घोषित किया गया। इस बीच हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,71,605 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। हरियाणा में अब तक कोविड से 10,053 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भाषा यश धीरज

धीरज