NIA Action Against Khalistan Supporter: खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ़ NIA की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर और चंडीगढ़ में संपत्ति कुर्क
Gurpatwant Singh Pannu
NIA Action Against Khalistan Supporter: नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू पर एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर की मौजूदा संपत्ति की कुर्की कर ली है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 2020 में भी पन्नू की संपत्ति कुर्क की गई थी। पन्नू इस समय अमेरिका में रह रहा है और वह लगातार भारत के खिलाफ़ वीडियो जारी करता रहा है।
NIA Action Against Khalistan Supporter: जानकारी के मुताबिक,जब्त की गई संपत्तियों में अमृतसर जिले के बाहरी इलाके में गुरपतवंत सिंह पन्नू के पैतृक गांव स्थित खानकोट में 48 कनाल कृषि संपत्ति शामिल है। एक और संपत्ति जो (NIA) द्वारा जब्त की गई है, वह चंडीगढ़ के सेक्टर 16-सी में उनका मकान नंबर 2034 है। कुर्की के बाद, पन्नू ने संपत्ति का अधिकार खो दिया और संपत्ति अब सरकार की हो चुकी है। 2020 में भी उनकी संपत्ति कुर्क कर ली गई थी, जिसका मतलब था कि अब वह अपनी संपत्ति को किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बेज सकते हैं।
National Investigation Agency (NIA) today confiscated the house and land of the self-styled General Counsel of the outlawed Sikhs for Justice (SFJ) outfit & Canada-based ‘designated individual terrorist’ Gurpatwant Singh in Amritsar and Chandigarh: NIA pic.twitter.com/Sm9117dBlm
— ANI (@ANI) September 23, 2023
NIA Action Against Khalistan Supporter
वहीं साल 2020 में गुरूपंत पन्नू को भगोड़ा घोषित कर दिया गया। तो वहीं उसके समर्थकों ने बीते दिनों दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन से चार मेट्रो स्टेशन और एक बिल्डिंग पर खालिस्तान के नारे लिखे थे

Facebook



