कोडानद मामला: अन्नाद्रमुक के मुखपत्र के पूर्व संपादक से पूछताछ

कोडानद मामला: अन्नाद्रमुक के मुखपत्र के पूर्व संपादक से पूछताछ

  •  
  • Publish Date - August 6, 2022 / 09:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

कोयंबटूर, छह अगस्त (भाषा) कोडानद डकैती और हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के मुखपत्र के पूर्व संपादक से पूछताछ की।

तमिल दैनिक ‘नमातु अम्मा’ के पूर्व संपादक मारुतु अलगुराज यहां पश्चिम क्षेत्र के महानिरीक्षक आर सुधाकर के नेतृत्व वाली एसआईटी के समक्ष पेश हुए। पूछताछ एक साक्षात्कार पर आधारित थी जो अलगुराज ने पिछले महीने इस मुद्दे पर दिया था।

अन्नाद्रमुक के पूर्व प्रवक्ता अलगुराज को हाल ही में इसके अंतरिम महासचिव के. पलानीस्वामी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

मामला 24 अप्रैल, 2017 को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के कोडानद एस्टेट बंगले में एक सुरक्षा गार्ड की हत्या और कुछ दस्तावेज चोरी होने से जुड़ा है।

एसआईटी अब तक जयललिता की करीबी वी के शशिकला समेत 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल