दिल्ली पुलिस ने मिलावटी मसाले बनाने वाली दो इकाइयों का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने मिलावटी मसाले बनाने वाली दो इकाइयों का भंडाफोड़ किया

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 07:46 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) दिल्ली के करावल नगर इलाके में मिलावटी मसाले बनाने वाली दो इकाइयों का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 15 टन मिलावटी मसाले और कच्चा माल बरामद किया गया। उसने कहा कि आरोपियों की पहचान दिलीप सिंह (46), सरफराज (32) और खुर्शीद मलिक (42) के रूप में की गई।

पुलिस ने कहा कि उसे सूचना मिली थी कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ निर्माता या दुकानदार मशहूर ब्रांड के नाम पर मिलावटी मसालों के निर्माण और बिक्री में शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राकेश पवारिया ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई और एक मई को हमारी टीम को करावल नगर इलाके में चल रही इकाइयों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली।’’

उन्होंने कहा कि टीम ने छापेमारी की और दिलीप एवं खुर्शीद को पकड़ लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आगे की पूछताछ से पता चला कि एक अन्य इकाई करावल नगर में काली घटा रोड पर भी चल रही है, जहां पर छापेमारी कर सरफराज को मिलावटी मसाले बनाते हुए पकड़ा गया।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश