कोलकाता : ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में व्यवसायी के आवास पर छापेमारी की

कोलकाता : ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में व्यवसायी के आवास पर छापेमारी की

कोलकाता : ईडी ने बैंक धोखाधड़ी मामले में व्यवसायी के आवास पर छापेमारी की
Modified Date: May 28, 2024 / 03:02 pm IST
Published Date: May 28, 2024 3:02 pm IST

कोलकाता, 28 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना में हुई बैंक धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को यहां राजारहाट इलाके में एक स्थानीय व्यवसायी और एक निजी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के आवास पर छापेमारी शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय बल के जवान भी थे।

ईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस व्यवसायी और अधिकारी को बैंक धोखाधड़ी मामले में शामिल पाया गया था। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं और उनके आवास और कार्यालय पर तलाशी ले रहे हैं।’’

 ⁠

भाषा

शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में