कोलकाता: एसटीएफ ने दो स्थानों से हथियार बरामद किए, तीन लोग गिरफ्तार
कोलकाता: एसटीएफ ने दो स्थानों से हथियार बरामद किए, तीन लोग गिरफ्तार
कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को शहर में दो स्थानों से 12 आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एसटीएफ ने स्ट्रैंड रोड और अलीपुर में तलाशी के दौरान हथियारों को बरामद किया।
अधिकारी ने कहा, ‘तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।’
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्ट्रैंड रोड इलाके में दो लोगों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
अधिकारी ने बताया, “जब दोनों के पास मौजूद बड़े बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक देसी तमंचा, 7 मिमी पिस्तौल और करीब 20 से 22 कारतूस बरामद हुए।’ उन्होंने कहा कि बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अलीपुर में पुलिस ने राजेश कुमार साउ नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 11 आग्नेयास्त्र बरामद किए।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



