कोटा: एसीबी ने तिलम संघ के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
कोटा: एसीबी ने तिलम संघ के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
कोटा (राजस्थान), 26 नवंबर (भाषा) बारां जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) इकाई ने बुधवार को कोटा में तिलम संघ के एक महाप्रबंधक को उनके कार्यालय से 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
एसीबी अधिकारियों ने उनकी जेब से कथित रिश्वत की राशि बरामद की और कोटा स्थित उनके आवास पर भी तलाशी ली।
तिलम संघ के महाप्रबंधक रमेश चंद बैरागी पर आरोप है कि उन्होंने बारां के पलायथा गांव में अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) केंद्र के नवीनीकरण के लिए कथित तौर पर 1.45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
बैरागी इस साल अप्रैल में सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान में संविदा पर तैनात हैं। एमएसपी केंद्र के संचालक की शिकायत के बाद बैरागी को उनके कोटा स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया गया।
भाषा खारी संतोष
संतोष

Facebook



