Kuwait Agni Kand News: कुवैत से भारतीयों के शव लेकर लौट रहा IAF का विमान.. कोच्चि में होगी लैंडिंग, ऑपरेशन पर सीधे PMO की नजर..
कोच्चि में शवों को उतारे जानें के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा जहाँ से सम्बंधित राज्यों तक शव भेजे जायेंगे। गौरतलब हैं कि केरल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है।
Kuwait Agni Kand Latest Update कुवैत अग्निकांड
कुवैत: मंगाफ में आग से 45 भारतीयों की जलकर मौत हो गई थी। इनमें से ज्यादातर शवों की पहचान कर ली गई हैं। सभी शवों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का विमान कुवैत भेजा गया था जहाँ से सभी के शवों को लेकर यह हरक्यूलस विमान भारत लौट रहा है। विमान कोच्चि में लैंड होगा जहाँ अफसरों की देखरेख में सभी सभी शवों को यात्रा जाएगा। इस पूरे ऑपरेशन सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर हैं।
Kuwait Agni Kand Latest Update
मृतकों में तीन उत्तरप्रदेश, 24 केरल, सात तमिलनाडु और तीन आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। वहीं, वायुसेना का एक विमान आज मृतकों को लेकर भारत आएगा। भारतीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों पर कुवैत के दौरे पर हैं।
कोच्चि में शवों को उतारे जानें के बाद विमान दिल्ली के लिए रवाना होगा जहाँ से सम्बंधित राज्यों तक शव भेजे जायेंगे। गौरतलब हैं कि केरल सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। यह पहला मौका हैं कि खाड़ी देश में एक साथ किसी हादसे में इतनी तादात में भारतीयों की मौत हुई हैं।
कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 45 भारतीयों के शवों को लेकर वायुसेना का एक विशेष विमान कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिन्होंने तेजी से वापसी सुनिश्चित करने के लिए कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया, विमान में सवार हैं:… pic.twitter.com/98m1oJmyl3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024

Facebook



