लालू यादव को बड़ी राहत, चारा घोटाला मामले में मिली जमानत

लालू यादव को बड़ी राहत, चारा घोटाला मामले में मिली जमानत

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 07:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव को जमानत दे दी है। लालू एक साल से ज्यादा समय से जेल की सजा काट रहे हैं।

 

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉ…

दुमका कोषागार से गबन के मामले को लेकर इससे पहले भी लालू की जमानत पर कई बार सुनवाई हो चुकी है। चारा घोटाले के इस मामले में दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के केस में हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत दी है। 

पढ़ें- रेमडेसिविर की कालाबाजारी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन…

दुमका कोषागार से 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध निकासी मामले से पहले लालू यादव को चाईबासा और देवघर मामलों में पहले ही जमानत दी जा चुकी है।

पढ़ें-  बिजली कर्मचारियों के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर जारी,…

आपको बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर इससे पहले भी कई सुनवाई हो चुकी है, लेकिन उन्हें कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पाई थी।

गौरतलब है कि बीते दिनों पिता लालू यादव की रिहाई के लिए बेटी रागिनी आचार्य के रोजा रखने की खबर आई थी।

पढ़ें- कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ले रहे बैठक, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव भी शामिल

रागिनी आचार्य ने सोशल मीडिया के जरिये कहा था कि रमजान के महीने में वह अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा रखेंगी। इसके बाद लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पिता की जल्द से जल्द नवरात्र के मौके पर देवी पूजा शुरू कर दी थी।