उपराज्यपाल ने बीआरओ की 22 परियोजनाओं को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा, विकास के लिए अहम बताया
उपराज्यपाल ने बीआरओ की 22 परियोजनाओं को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा, विकास के लिए अहम बताया
जम्मू, सात दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 22 परियोजनाओं के उद्घाटन को लेकर रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और इन परियोजनाओं को क्षेत्र की सुरक्षा एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
ये 22 परियोजनाएं देश के विभिन्न हिस्सों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा पूरी की गई 125 परियोजनाओं में शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने लद्दाख के लेह जिले की अपनी यात्रा के दौरान इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ) विजय कुमार सिंह, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू और जितेंद्र सिंह तथा सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
लद्दाख के उपराज्यपाल कवींद्र गुप्ता, सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन और 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बीआरओ के कर्मी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
उद्घाटन की गई परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मिजोरम में हैं, जिनमें 28 सड़कें, 93 पुल और लद्दाख में दारबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड पर श्योक सुरंग शामिल हैं।
उपराज्यपाल सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘सबसे दुर्गम इलाकों में ये राष्ट्रीय सुरक्षा बुनियादी ढांचा परियोजनाएं दूरदराज के क्षेत्रों तक साल भर पहुंच सुनिश्चित करके सैन्य आवाजाही को बढ़ावा देंगी, त्वरित कार्रवाई के लिए हमारे बहादुर बलों की तत्परता को बढ़ाएंगी और स्थानीय विकास में उल्लेखनीय योगदान देंगी।’
भाषा आशीष रंजन
रंजन

Facebook



