उपराज्यपाल ने दिल्ली में 77 गलियारों को जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की | Lieutenant Governor reviews ongoing work to make 77 corridors jam-free in Delhi

उपराज्यपाल ने दिल्ली में 77 गलियारों को जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की

उपराज्यपाल ने दिल्ली में 77 गलियारों को जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : February 24, 2021/1:44 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली में 77 गलियारों के जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बैजल ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगमों, विद्युत कंपनियों और यातायात पुलिस समेत संबंधित एजेंसियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

उपराज्यपाल ने गलियारों को जाम मुक्त करने से संबंधित बचे हुए कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव के अलावा लोक निर्माण विभाग, नगर निगमों और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैजल ने ट्वीट कर कहा, ” यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्यों के तय समयसीमा में पूरा होने पर जोर दिया गया जोकि वायु प्रदूषण कम करने में सहायक साबित होगा।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)