एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण बैठक 12 बजे तक स्थगित

एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण बैठक 12 बजे तक स्थगित

एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण बैठक 12 बजे तक स्थगित
Modified Date: August 19, 2025 / 11:42 am IST
Published Date: August 19, 2025 11:42 am IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के 22 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

बैठक शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को सूचित किया कि अब सदन में संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लेखित सभी भाषाओं में अनुवाद की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब तक हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त 18 भाषाओं में ही अनुवाद की सुविधा थी।

 ⁠

इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी।

अध्यक्ष बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से कार्यवाही चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि दुनिया में केवल भारत की संसद ही ऐसी जगह है जहां एक समय में 22 भाषाओं में अनुवाद की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देश के लोकतंत्र और संविधान पर गर्व करना चाहिए। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करें। दुनिया में सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा है। मुझे आशा है कि आप सदन चलाने में सहयोग करेंगे।’’

उन्होंने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल शुरू कराया और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए।

हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष बिरला ने सदन की बैठक 11 बजकर 22 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

भाषा

वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में