लोकसभा चुनाव: असम की पांच सीट पर अपराह्न तीन बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव: असम की पांच सीट पर अपराह्न तीन बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 05:41 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 05:41 PM IST

(फोटो के साथ)

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (भाषा) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को असम की पांच सीट पर अपराह्न तीन बजे तक कुल 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट में सबसे अधिक 64.84 प्रतिशत जबकि सोनितपुर में 60.29, डिब्रूगढ़ में 60.83, लखीमपुर में 59.53 और काजीरंगा में 58.33 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। इन पांच सीट पर कुल 86,47,869 मतदाता 35 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

राज्य की इन पांच लोकसभा सीट के लिए प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं, जिनका मुकाबला लुरिनज्योति गोगोई से है। वहीं, जोरहाट सीट पर कांग्रेस के गौरव गोगोई का मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद तपन गोगोई से है। इसके अलावा लखीमपुर से मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ, राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा और विधायक रंजीत दत्ता भी चुनावी मैदान में हैं।

मतदान के पहले दो घंटे के भीतर अधिकांश उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

काजीरंगा में सर्वाधिक 11 जबकि लखीमपुर में नौ, सोनितपुर में आठ, जोरहाट में चार और डिब्रूगढ में तीन उम्मीदवार हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश