लोकसभा चुनाव : असम में सात मई को होने वाले मतदान के लिए 60 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

लोकसभा चुनाव : असम में सात मई को होने वाले मतदान के लिए 60 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये

लोकसभा चुनाव : असम में सात मई को होने वाले मतदान के लिए 60 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये
Modified Date: April 19, 2024 / 10:41 pm IST
Published Date: April 19, 2024 10:41 pm IST

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (भाषा) असम में तीसरे चरण में जिन चार लोकसभा सीट पर चुनाव होना है, उसके लिये कुल 60 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें से 30 उम्मीवारों ने तीसरे चरण के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन पर्चा भरा। असम में सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है।

धुबरी, बारपेटा, कोकराझार और गुवाहाटी लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा। धुबरी में, कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिसमें 10 निर्दलीय उम्मीदवारों ने आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल किया है।

 ⁠

अल्पसंख्यक बहुल धुबरी सीट पर एआईयूडीएफ प्रमुख और मौजूदा सांसद बदरुद्दीन अजमल, कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन और राजग से असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार जावेद इस्लाम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

कोकराझार में मौजूदा सांसद नब कुमार सरानिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्य स्तरीय जांच समिति (एसएलएससी) द्वारा उनकी अनुसूचित जनजाति (मैदानी) का दर्जा रद्द करने को चुनौती देने वाली याचिका को गौहाटी उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया।

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के कंपा बोर्गॉयरी, कामतापुर पीपुल्स फ्रंट (केपीएफ) की तृप्तिना राभा, गण संग्राम परिषद (जीएसपी) की बिनीता डेका और तीन निर्दलीय सहित छह अन्य उम्मीदवारों ने आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिससे कोकराझार संसदीय क्षेत्र में कुल प्रत्याशियों की संख्या 16 हो गई।

गुवाहाटी में, भाजपा उम्मीदवार बिजुली कलिता मेधी ने आखिरी दिन भारतीय गण परिषद के समद चौधरी और दो निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। बरपेटा में माकपा के मनोरंजन तालुकदार समेत 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इनमें से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अपना पर्चा भरा।

शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में