लोकसभा चुनाव : असम की पांच सीट के लिए करीब 72 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव : असम की पांच सीट के लिए करीब 72 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 12:21 AM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 12:21 AM IST

गुवाहाटी, 19 अप्रैल (भाषा) असम की पांच लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में मतदान करने की पात्र कुल 86.48 लाख मतदाताओं में से 72 प्रतिशत ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 42,82,887 पुरुषों, 43,64,859 महिलाओं और 123 ट्रांसजेंडर सहित 86,47,869 मतदाता इस चरण में मतदान करने के लिए पंजीकृत थे। इनमें से लगभग 72.1 प्रतिशत मतदाताओं ने डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर और काजीरंगा सीट से चुनाव लड़े रहे 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले मत को ईवीएम में बंद कर दिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह शाम पांच बजे के वैकल्पिक आंकड़े हैं। इसमें और वृद्धि होने की संभावना है, क्योंकि लोग अभी भी मतदान केंद्रों पर कतारों में हैं। शाम पांच बजे से पहले बूथों पर आने वाले सभी लोगों को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि जब मतदान चल रहा था तब पूरे ऊपरी असम में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ समय के लिए घर के अंदर रहना पड़ा और वे बारिश के बाद वोट डालने आए।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जोरहाट में सबसे अधिक 77.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि काजीरंगा में 71.57 प्रतिशत, सोनितपुर में 71.34 प्रतिशत, डिब्रूगढ़ में 71.05 और लखीमपुर में 68.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

गोयल ने बताया कि कुछ बूथों से ईवीएम में खराबी की खबरें आई थीं और उन मशीनों को बदल दिया गया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रिपोर्ट के अनुसार शाम पांच बजे तक लगभग 5.5 प्रतिशत वीवीपैट बदले गए, जबकि 3.3 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट और 1.6 प्रतिशत बैलेट यूनिट बदले गए। अगर शाम पांच बजे के बाद और मशीनें बदली गईं तो ये आंकड़े थोड़ा बढ़ सकते हैं।’’

अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 10,001 थी, जिनमें से 92 मॉडल मतदान केंद्र, 11 दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा युक्त और 752 महिला-संचालित केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 5,509 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई।

किसी बूथ पर पुनर्मतदान के सवाल पर सीईओ ने कहा, ‘‘इसका फैसला कल पीठासीन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।’’

ईवीएम ले जा रहा एक वाहन पानी का स्तर अचानक बढ़ने से देवपानी नदी में आंशिक रूप से डूब गया क्योंकि उसे ले जारी एक मशीनीकृत नाव बह गई। वाहन तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद एक मशीन को बदलने के लिए लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र जा रहा था।

चालक, मतदान अधिकारी और सादिया में तैनात त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने वाहन में पानी घुसने से पहले ही उसे बाहर निकाल लिया।

सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान में तेजी देखी गई। मतदान शुरू होने से पहले ही महिलाएं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाता बूथों पर कतार में खड़े दिखे।

इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल हैं, जिनका मुकाबला डिब्रूगढ़ में विपक्षी उम्मीदवार लुरिनज्योति गोगोई से है। कांग्रेस के लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई जोरहाट से किस्मत आजमा रहे हैं, जिनका मुकाबला भाजपा के मौजूदा सांसद टोपोन कुमार गोगोई से है।

भाजपा के कुछ अन्य महत्वपूर्ण उम्मीदवार में लखीमपुर से मौजूदा सांसद प्रदान बरुआ, राज्यसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा (काजीरंगा) और मौजूदा विधायक रंजीत दत्ता (सोनितपुर) शामिल हैं।

कांग्रेस से चुनाव लड़े प्रमुख उम्मीदवारों में काजीरंगा से रोजलीन तिर्की, सोनितपुर से प्रेमलाल गंजू और लखीमपुर से उदय शंकर हजारिका शामिल हैं।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश