लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भेंट की
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भेंट की
नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भेंट की । यह मुलाकात संसद के मानसूत्र सत्र की समाप्ति के कुछ दिनों बाद हुई है।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से उनके निवास पर भेंट की। इस दौरान उनसे विविध विषयों पर चर्चा हुई।’’
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अगले सप्ताह उदयपुर में नौवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के हिन्द क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
संसद के मानसूत्र सत्र की शुरूआत 20 जुलाई को हुई थी और यह 11 अगस्त को सम्पन्न हुआ।
भाषा दीपक दीपक पवनेश
पवनेश

Facebook



