लोकायुक्त ने कर्नाटक में आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे
लोकायुक्त ने कर्नाटक में आठ सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे
बेंगलुरु, छह मार्च (भाषा) लोकायुक्त के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में आठ सरकारी अधिकारियों से संबंधित परिसरों पर छापे मारे, जिन पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, छापे बेंगलुरु, कोलार, तुमकुरु, कलबुर्गी, विजयपुरा, दावणगेरे और बागलकोट जिलों में मारे गए।
जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई उनमें बेंगलुरु में कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग में ‘ग्रुप ए’ के तहत मुख्य अभियंता टी. डी. नंजुंदप्पा, बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका में गुणवत्ता नियंत्रण एवं गुणवत्ता आश्वासन, राजमार्ग इंजीनियरिंग ‘ग्रेड-1’ के कार्यकारी अभियंता एच. बी. कलेशप्पा, कोलार में सहायक कार्यकारी अभियंता जी. नागराज, कलबुर्गी में परियोजना कार्यान्वयन इकाई के जगन्नाथ, दावणगेरे में स्वास्थ्य विभाग में खाद्य सुरक्षा एवं गुणवत्ता इकाई के जिला सांख्यिकी अधिकारी जी. एस. नागराजू शामिल हैं।
जिन अन्य अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई उनमें उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तवरकेरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तुमकुरु के डॉ. पी. जगदीश; पंचायत राज इंजीनियरिंग विभाग, बागलकोट में प्रथम श्रेणी सहायक (एफडीए) मलप्पा सबन्ना दुर्गादा और एफडीए, हाउसिंग बोर्ड, विजयपुरा में शिवानंद शिव शंकर केंभवी शामिल हैं।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि उन्होंने नकदी, गहने, आलीशान घर, महंगी गाड़ियां और रियल एस्टेट तथा विभिन्न बांड में उनके निवेश से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



