उपराज्यपाल यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार के काम का श्रेय ले रहे : सौरभ भारद्वाज
उपराज्यपाल यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार के काम का श्रेय ले रहे : सौरभ भारद्वाज
नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना पर यमुना नदी की सफाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सरकार द्वारा किए गए काम का श्रेय लेने का आरोप लगाया।
इससे पहले दिन में सक्सेना ने वजीराबाद में पूरक नाले का दौरा किया और कहा, ‘‘हम श्रेय लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों को स्वच्छ यमुना देने के लिए काम कर रहे हैं।’’
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सक्सेना के पास परियोजनाओं के लिए धन आवंटित करने की संवैधानिक शक्ति नहीं है और केवल दिल्ली सरकार ही ऐसा कर सकती है।
मंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल की एक सूची भी साझा की।
उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी (आप) नेता भारद्वाज ने कहा, ‘‘उनका (उपराज्यपाल का) काम नालों का दौरा करना नहीं, बल्कि उनके अधीन आने वाले विभिन्न थानों का दौरा करना है। दिल्ली में 350 पुलिस थाने हैं। उन्हें उनका दौरा करना चाहिए, लेकिन वह उन नालों का दौरा करते हैं, जहां काम चल रहा है और वह सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का श्रेय लेते हैं।’’
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश

Facebook



