मप्र: सीएम राइज विद्यालय के प्रधानाचार्य पर पूर्व छात्र ने किया हमला

मप्र: सीएम राइज विद्यालय के प्रधानाचार्य पर पूर्व छात्र ने किया हमला

मप्र: सीएम राइज विद्यालय के प्रधानाचार्य पर पूर्व छात्र ने किया हमला
Modified Date: April 12, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: April 12, 2025 5:57 pm IST

खरगौन, 12 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में ‘सीएम राइज’ विद्यालय के प्रधानाचार्य पर शुक्रवार को एक पूर्व छात्र समेत दो लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मराज मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेमला स्थित उनके कार्यालय में रवि खांडे और नैतिक कानपुरे ने अशोक सिंह पवार पर लोहे के सरिया से हमला किया।

एसपी ने कहा, “खांडे नामक पूर्व छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कानपुरे फरार है। दोनों की उम्र 19-20 साल के बीच है। पवार ने पिछले साल अगस्त और सितंबर में खांडे के खिलाफ पुलिस में दो मामले दर्ज कराए थे। खांडे की मांग के अनुसार जब उन्होंने मामले वापस लेने से इनकार कर दिया तो उन पर हमला किया गया। पवार ने इससे पहले भी स्कूली लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए खांडे को फटकार लगाई थी।”

 ⁠

‘सीएम राइज विद्यालय’ स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं।

भाषा प्रशांत रवि कांत


लेखक के बारे में