Mahalakshmi Murder Case: बेंगलुरु मर्डर केस में बड़ा अपडेट, कातिल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े
बेंगलुरू मर्डर केस में बड़ा अपडेट, कातिल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, Mahalakshmi Murder Case Update: Main accused committed suicide by hanging himself
Mahalakshmi Murder Case Update
बेंगलुरुः Mahalakshmi Murder Case Update कर्नाटक के बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध आरोपी मुक्ति रंजन राय की लाश उड़ीसा के भद्रक इलाके में लटकी मिली है। लाश के पास से एक बैग, नोटबुक और स्कूटी बरामद हुई। सुसाइड नोट में उन्होंने महालक्ष्मी का कत्ल करने की बात भी कबूल की है। सेंट्रल बेंगलुरू के डीसीपी ने शेखर एच टेक्कनवार ने इसकी जानकारी दी है।
Mahalakshmi Murder Case Update दरअसल, बेंगलुरु पुलिस को सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी की 50 से ज्यादा टुकड़े करने वाला आरोपी मुक्तिरंजन अलग-अलग लोकेशन बदलते हुए ओडिशा पहुंच गया है। सूचना के आधार पर ही बेंगलुरु पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए ओडिशा गई थी। पुलिस को आरोपी तो मिला लेकिन वो जुर्म कबूल करने के लिए जिंदा नहीं था। उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आरोपी ने महालक्ष्मी के कत्ल करने का जुर्म कबूल किया है। उन्हें सुसाइड नोट में लिखा है कि हत्या करके उन्होंने गलती की है।
Read More : Heavy Rain Alert: आज कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
बता दें कि बेंगलुरु के व्यालीकवल इलाके में मौजूद तीन मंजिला घर की पहली मंजिल पर महालक्ष्मी रहा करती थी। महालक्ष्मी के कमरे से 21 सितंबर को फ्रिज और कमरे में बिखरे उसी की लाश के टुकड़े मिले थे। अंदेशा है कि महालक्ष्मी का क़त्ल करीब 19 दिन पहले हुआ था। महालक्ष्मी के कमरे में पुलिस को एक ट्रॉली बैग भी रखा मिला है। बेंगलुरु पुलिस सूत्रों के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि कातिल ने लाश के टुकड़ों को उसी बैग में रख कर कहीं बाहर ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। पर चूंकि ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है, इसीलिए उसे लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने का शायद मौक़ा नहीं मिला।
Karnataka | Mahalakshmi murder accused Mukthirajan Pratap Roy has died by suicide in Odisha: DCP Central-Bengaluru, Shekar H Tekkannavar
— ANI (@ANI) September 25, 2024

Facebook



