महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में 55 वर्षीय महिला की मौत

महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले में 55 वर्षीय महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 09:04 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 09:04 PM IST

चंद्रपुर, 20 मई (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के साओली वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले में शनिवार को 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। वनाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2023 में इस क्षेत्र में हुई इस तरह की यह आठवीं घटना है।

वनाधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर जंगली जानवर की लार के परीक्षण से पुष्टि होगी कि वह बाघ या तेंदुआ था।

वन परिक्षेत्र अधिकारी पी. जी. विरुटकर के अनुसार, साओली तहसील के वाघोली बूटी की रहने वाली प्रमिला रोहनकर खेत में गई थी, तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

विरुटकर ने बताया कि महिला के परिवार को उसका अंतिम संस्कार करने के लिए 25,000 रुपये का प्रारंभिक मुआवजा दिया गया। वास्तविक राहत ‘20 लाख रुपये’ आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जनवरी से जिले के साओली वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले के कारण यह आठवीं मौत है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव