Delhi Hospital Fire: दिल्ली बेबी केयर आगजनी मामला: अस्पताल का मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. 7 बच्चों की मौत के बाद हो गया था फरार..

डॉ. नवीन खिची के बेबी केयर सेंटर का नाम पहले भी कई आपराधिक लापरवाही मामलों से जुड़ा हुआ है। 2021 में नवीन खिची एंड केयर- न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, विवेक विहार फेज वन के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 506, 34 और किशोर न्याय अधिनियम (delhi baby care fire news in hindi) की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 06:50 AM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 06:50 AM IST

नई दिल्ली: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बेबी केयर सेंटर के मालिक डॉक्टर नवीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तरफ से नवीन को पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना के बाद गिरफ्तार किया है। (delhi baby care fire news in hindi) शनिवार रात 11.30 बजे बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। जब ये हादसा हुआ तब बेबी केयर सेंटर में 12 नवजात बच्चे थे। हादसे के बाद बेबी केयर सेंटर का मालिक डॉक्टर नवीन खिची फरार चल रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व और मंडल आयुक्त डीडीएमए अश्विनी कुमार ने शहादरा के जिला मजिस्ट्रेट और जिला प्रबंधन प्राधिकरण को इस घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।

#SarkarOnIBC24 : गौ अभयारण्य योजना के शुरू होने से पहले गरमाई सियासत, क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुद्दा बनी रहेगी गाय? देखिए वीडियो 

लापरवाही से जुड़ा है बेबी केयर सेंटर का नाम

डॉ. नवीन खिची के बेबी केयर सेंटर का नाम पहले भी कई आपराधिक लापरवाही मामलों से जुड़ा हुआ है। 2021 में नवीन खिची एंड केयर- न्यू बोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल, विवेक विहार फेज वन के खिलाफ आईपीसी की धारा 325, 506, 34 और किशोर न्याय अधिनियम (delhi baby care fire news in hindi) की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें नवीन खीची के खिलाफ नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने और केस हिस्ट्री में हेराफेरी करने का आरोप था। उनपर ये एफआईआर हाथरस के एक दंपति ने कारवाई थी, जिन्होंने अपने नवजात बच्चे को इस अस्पताल में भर्ती कराया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp