महाराष्ट्र के राज्यपाल शुक्रवार को ‘मोदीज़ मिशन’ पुस्तक का विमोचन करेंगे

महाराष्ट्र के राज्यपाल शुक्रवार को ‘मोदीज़ मिशन’ पुस्तक का विमोचन करेंगे

महाराष्ट्र के राज्यपाल शुक्रवार को ‘मोदीज़ मिशन’ पुस्तक का विमोचन करेंगे
Modified Date: October 23, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: October 23, 2025 7:13 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शुक्रवार को वकील बर्जिस देसाई द्वारा लिखित पुस्तक ‘मोदीज़ मिशन’ का विमोचन करेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह पुस्तक नरेन्द्र मोदी के गृहनगर गुजरात के वडनगर से प्रधानमंत्री कार्यालय तक के उनके सफर को दर्शाती है।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा अजित पवार भी उपस्थित रहेंगे।

 ⁠

रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में मोदी के बचपन और युवावस्था के उन रचनात्मक अनुभवों पर चर्चा की गई है जिन्होंने उनके सामाजिक-आर्थिक दर्शन और शासन के प्रति उनके दृष्टिकोण को आकार दिया।

बयान के मुताबिक, देसाई ने ‘‘पारदर्शी, परिणाम-उन्मुख शासन’’ सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में