महाराष्ट्र: छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
महाराष्ट्र: छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
बीड, तीन दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कक्षा तीन और चार की छात्राओं का यौन उत्पीड़न तथा छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए शिक्षक विष्णु जोम्बडे को स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह घटना माजलगांव तालुका स्थित स्कूल में सामने आई।
माजलगांव ग्रामीण थाने के निरीक्षक बालक कोली ने कहा, ‘‘जोम्बडे पिछले 15 दिनों से लड़कियों को कथित तौर पर परेशान कर रहा था और उन्हें चुप रहने की धमकी भी दे रहा था। यहां एक पीड़िता द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को इस बारे में बताए जाने के बाद मामला सामने आया और परिवार ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया।’’
उन्होंने बताया कि जोम्बेड ने कथित तौर पर दो महीने पहले ही स्कूल में तैनाती ली थी।
इस घटना से अभिभावकों में व्यापक रोष फैल गया तथा उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाए।
यहां एक अभिभावक ने पूछा, ‘‘अगर शिक्षक ही इस तरह का व्यवहार करेंगे तो हमारे बच्चों का भविष्य क्या होगा?’’
उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकारियों से स्कूल में एक महिला शिक्षक की नियुक्ति करने की भी मांग की।
आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 75 (यौन उत्पीड़न) की धाराओं के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत

Facebook



