‘मेक इन इंडिया’ का बेहतरीन नमूना है पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज ‘विक्रांत’: मोदी

‘मेक इन इंडिया’ का बेहतरीन नमूना है पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज ‘विक्रांत’: मोदी

  •  
  • Publish Date - August 4, 2021 / 10:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक जहाज ‘‘विक्रांत’’ को ‘‘मेक इन इंडिया’’ का बेहतरीन नमूना बताया और इसके समुद्री परीक्षण की ‘‘ऐतिहासिक’’ उपलब्धि पर नौसेना को बधाई दी।

‘विक्रांत’ का समुद्र में बहुप्रतीक्षित परीक्षण बुधवार को शुरू हो गया। यह देश में निर्मित सबसे बड़ा और विशालकाय युद्धपोत है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘भारतीय नौसेना द्वारा डिजायन किए गए और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित स्वदेशी विमानवाहक जहाज ‘विक्रांत’ ने आज अपना पहला समुद्री परीक्षण आरंभ किया। यह ‘मेक इन इंडिया’ का बेहतरीन नमूना है। भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई।’’

विक्रांत को इसके विमानन परीक्षण पूरे करने के बाद, अगले साल की दूसरी छमाही में भारतीय नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसे करीब 23,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश