एमएसपी पर कानून बनाएं: शिअद प्रमुख बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा

एमएसपी पर कानून बनाएं: शिअद प्रमुख बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा

एमएसपी पर कानून बनाएं: शिअद प्रमुख बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से कहा
Modified Date: February 23, 2024 / 12:23 am IST
Published Date: February 23, 2024 12:23 am IST

चंडीगढ़, 22 फरवरी (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से एक मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाने को कहा।

बादल ने कहा, ‘एक मार्च से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के दौरान पंजाब सरकार द्वारा 22 फसलों पर एमएसपी और सुनिश्चित विपणन को कानूनी गारंटी दी जानी चाहिए।’

उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘अगर मुख्यमंत्री इस गारंटी को कानूनी बनाने के लिए कोई कानून लाते हैं, तो शिअद उस कानून का पूरे दिल से समर्थन करेगा और मैं व्यक्तिगत रूप से जाकर उन्हें इसके लिए धन्यवाद दूंगा।’

 ⁠

बादल ने केंद्र से दो साल से अधिक समय पहले किसानों को दिए गए आश्वासन को पूरा करने की भी अपील की।

भाषा नेत्रपाल राजकुमार


लेखक के बारे में