‘मक्कल निधि मय्यम’ लीडर कमल हासन का बड़ा बयान, कहा- नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

‘मक्कल निधि मय्यम’ लीडर कमल हासन का बड़ा बयान, कहा- नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देश की सियासत में सरगर्मी बढ़ी हूुई है। जहां एक ओर सभी दलों के नेता जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं वहीं, दूसरी ओर इस लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि ‘मक्कल निधि मय्यम’ के नेता कमल हासन ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Makkal Needhi Maiam leader Kamal Hassan in Coimbatore: I will neither <br>contest upcoming Lok Sabha polls nor assembly bypolls to 18 constituencies in Tamil Nadu. I have lot of work to do. I will work towards the success of my candidates (file pic) <a href=”https://t.co/qeEeVdPQE0″>pic.twitter.com/qeEeVdPQE0</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1109857405406461952?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 24, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: दार्जिलिंग लोकसभा सीट से राजू सिंह बिष्ट होंंगे भाजपा उम्मीदवार, सम​र्थन में सामने आए दो क्षेत्रीय दल

‘मक्कल निधि मय्यम’ लीडर कमल हासन ने कहा है कि वे इस बार न लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और न ही तमिलनाडु की 18 सीटों पर होने वाले उपचुनाव मेंं चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अभी प्रदेश की जनता के लिए बहुत काम करना है। मुझे अपनी पार्टी की सफलता के लिए काम करना है।बता दें कि प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने 21 फरवरी 2019 को अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘मक्कल नीधि मय्यम’ का ऐलान किया था।

Read More: उम्मीदवारों के ऐलान के बाद भाजपा की अहम बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए नई समितियों का गठन

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कई दिग्गजों ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, ​जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद परेश रावल, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र का नाम शामिल है।