‘हाथ बढ़ाओगे तो गले लगाएंगे,बंदूक दिखाओगे तो भून डालेंगे’

'हाथ बढ़ाओगे तो गले लगाएंगे,बंदूक दिखाओगे तो भून डालेंगे'

‘हाथ बढ़ाओगे तो गले लगाएंगे,बंदूक दिखाओगे तो भून डालेंगे’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: January 4, 2018 10:56 am IST

सांबा,जम्मू कश्मीर। जिस्म में बचे लहू के आखिरी कतरे और आखिरी सांस तक वतन-ए-सरसज़मी के नाम करने वाले भारत मां के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए अपने एक भाई का बदला ले लिया है. और ये दिखा दिया है कि ” कि हाथ बढ़ाओंगे तो गले से लगाएंगे, बंधूक दिखाओगे तो भून डालेंगे”. जी हां सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक भारतीय जवान की शहादत का बदला सेना ने 15 पाक रेंजर्स को मारकर ले लिया है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई

    

 ⁠

ये भी पढ़ें- चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की सज़ा पर फैसला फिर टला, अब कल

सेना ने इस कार्रवाई को बुधवार देर रात अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त कर दिया गया। इसमें ही 15 पाकिस्‍तानी रेंजर्स ढेर हो गए। 

    

ये भी पढ़ें- स्कूल बस से पहले मौत बनकर आई कार, दो बच्चियों को रौंदा

सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बुधवार को बीएसएफ के जवान आरपी हाजरा शहीद हो गए थे। वह सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ में हेड कांस्‍टेबल पद पर तैनात थे और बुधवार को उनका जन्मदिन भी था।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में