ममता बनर्जी ने जुबिन गर्ग की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

ममता बनर्जी ने जुबिन गर्ग की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

ममता बनर्जी ने जुबिन गर्ग की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Modified Date: November 18, 2025 / 02:07 pm IST
Published Date: November 18, 2025 2:07 pm IST

कोलकाता, 18 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को गायक जुबिन गर्ग को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और संगीत क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।

बनर्जी ने गर्ग को एक ‘‘बहुमुखी प्रतिभा का धनी गायक’’ बताया, जिनका संगीत ‘‘सीमाओं से परे’’ है।

मुख्यमंत्री ने गर्ग के संगीत पर प्रकाश डाला, जिसने क्षेत्रीय और भाषाई बाधाओं को पार करते हुए पूरे भारत और उसके बाहर संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया।

 ⁠

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक जुबिन गर्ग को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका संगीत सीमाओं से परे है।’’

जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय निधन हो गया था। वह वहां एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए गए हुए थे।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में