‘घुसपैठिये’ वोट बैंक को नाराज नहीं करने के लिए राम मंदिर के समारोह में नहीं पहुंचीं ममता : शाह

'घुसपैठिये' वोट बैंक को नाराज नहीं करने के लिए राम मंदिर के समारोह में नहीं पहुंचीं ममता : शाह

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 02:51 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 02:51 PM IST

मेमारी (पश्चिम बंगाल), 30 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इसलिए शामिल नहीं हुईं क्योंकि उन्हें अपने ‘घुसपैठिये वोट बैंक’ के नाराज होने का डर था।

शाह ने पूर्व बर्धमान जिले के मेमारी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि जनता देश में ‘परिवार राज’ चाहती है या फिर ‘राम राज्य’।

उन्होंने कहा, ”ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इसलिए भाग नहीं लिया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं घुसपैठिये नाराज न हो जाएं, जो उनकी पार्टी का वोट बैंक है।”

शाह ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी ‘‘संदेशखालि के अपराधियों को बचाना चाहती है’’, लेकिन भाजपा उन्हें सजा देगी।

गृह मंत्री ने कहा, ”यह चुनाव यह भी तय करेगा कि आप भतीजे (टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी) को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं या फिर नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री। ममता बनर्जी और उनके भतीजे भाजपा कार्यकर्ताओं को जितना चाहे उतना प्रताड़ित कर लें, लेकिन टीएमसी की हार निश्चित है।”

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव