ममता ने आतंकी हमलों को रोकने में ‘विफलता’ को लेकर शाह के इस्तीफे की मांग की
ममता ने आतंकी हमलों को रोकने में ‘विफलता’ को लेकर शाह के इस्तीफे की मांग की
कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना उन्हें ‘‘दुशासन’’ बताया और देश में विध्वंसक गतिविधियों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को कोलकाता पहुंचे शाह से सवाल किया कि जब जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ और नयी दिल्ली में विस्फोट हुआ, तो घुसपैठ के लिए हर समय इसी राज्य को क्यों दोषी ठहराया जाता है।
राज्य की 294 सीट वाली विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होना है।
बांकुरा जिले के बरजोरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘आज दुशासन बंगाल आया है। जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, दुर्योधन और दुशासन यहां आ जाते हैं।’’
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने घुसपैठ के मुद्दे पर शाह की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाए।
उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘क्या घुसपैठ सिर्फ बंगाल में ही होती है? क्या कश्मीर में नहीं होती?’’
बनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी में हुए कार विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले दिल्ली में एक घटना हुई। क्या घुसपैठिए बंगाल के अलावा कहीं और मौजूद नहीं हैं? तो क्या यह सब तुमने किया था?’’
बनर्जी ने कहा कि हर चीज के लिए पश्चिम बंगाल को ही क्यों दोषी ठहराया जा रहा है।
मंगलवार को इससे पहले, शाह ने एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘बंगाल की सीमा से हो रही घुसपैठ सिर्फ बंगाल का मुद्दा नहीं है। राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर है। अगर राज्य में मजबूत सरकार बनती है, तो घुसपैठ पूरी तरह से रुक जाएगी।’’
शाह ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी और तृणमूल कांग्रेस के ‘‘भ्रष्ट’’ शासन को सत्ता से हटा देगी।
बांकुरा रैली से पलटवार करते हुए बनर्जी ने देश के गृह मंत्री के रूप में शाह के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘आपको इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि शाह अब ‘‘अबकी बार, 200 पार’’ वाक्यांश को नहीं दोहरा रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा को राजनीतिक रूप से करारी हार मिलेगी।
उन्होंने कहा कहा, ‘‘आप कह रहे हैं कि आप दो-तिहाई बहुमत से जीतेंगे। इस बार आप यह नहीं कह रहे हैं, ‘अबकी बार, 200 पार।’ मैं कहना चाहती हूं, इस बार आपको देश से बाहर होना चाहिए।’’
बनर्जी ने आगे दावा किया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में वापसी करेगी और लोकतांत्रिक तरीकों से राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को चुनौती देगी।
शाह ने तृणमूल सरकार पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन उपलब्ध न कराने का भी आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम बंगाल के रास्ते घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर जमीन नहीं दी गई होती, तो तारकेश्वर-बिष्णुपुर (रेलवे) लाइन किसने पूरी की? ममता बनर्जी ने की। अगर जमीन नहीं दी गई होती, तो कोयला खनन के लिए ईसीएल की जमीन कहां से आती?’’
उन्होंने दावा किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भूमि उपलब्ध कराई गई थी। बनर्जी ने कहा, ‘‘बोंगाँव और पेट्रापोल में भूमि किसने दी? घोजाडांगा और चांगराबन्धा में भूमि किसने दी?’’
बंगाल की मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आंदल और पानागढ़ में हवाई अड्डों के लिए भी जमीन आवंटित की गई है।
भाषा
नेत्रपाल माधव
माधव

Facebook



