ममता ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

ममता ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

कोलकाता, 26 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।

बनर्जी ने कहा कि देश उन शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं हमारे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों को करगिल विजय दिवस पर सलाम करती हूं। भारत इन बहादुरों का सदैव ऋणी रहेगा।’’

गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद