सावधान! यहां नाग-नागिन रहते हैं, छत्तीसगढ़ के इस घर में कोबरा का डेरा, अब तक 7 सांप पकड़े गए, परिवार ने छोड़ा घर

7 cobra snakes found in a single house : सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे। जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 07:49 PM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 07:52 PM IST

कांकेर। 7 cobra snakes found in a single house : जिला मुख्यलाय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित ग्राम सिंगनपुर का एक घर नागों का डेरा बना हुआ है। इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप 24 घंटे में वन विभाग की टीम ने पकड़े हैं। जबकि दावा है कि अभी भी यहां 2 नाग सांप और हैं, जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। जो 7 सांप पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं, जबकि इस घर के मालिक का दावा है कि यहां दो और बड़े नाग सांप हैं।

सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे। जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।( 7 cobra snakes found in a single house) मौके पर पहुंचे वन विभाग के एक्सपर्ट ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो एक के बाद एक 5 नाग सांप के बच्चे मिले। जिन्हे सुरक्षित पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है। वहीं आज सुबह फिर से दो सांप के बच्चे नजर आए जिन्हे भी सुरक्षित पकड़ लिया गया है।

घर के लोगों का दावा है कि दोनों बड़े सांप जिन्हे गांव के लोग नाग नागिन बता रहे हैं वो अभी भी इसी घर में मौजूद है। सांप की दहशत के बीच पूरा परिवार कच्चे मकान के बाजू में ही अपने दूसरे मकान में रह रहा है। घर की सदस्य मंगली बाई ने बताया कि दोनों बड़े सांप जब तक नहीं पकड़े जाते काफी डर बना हुआ है। वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने बताया कि अभी कोई भी घर के अंदर नहीं जा रहा है। सभी बाजू के मकान में रह रहे हैं। वन विभाग की टीम भी लगातार सांप को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।

read more: NCERT Syllabus Change News: ‘स्कूलों में दंगों के बारे में पढ़ाने की जरूरत नहीं…’, जानिए NCERT डायरेक्टर ने आखिर क्यों कही ये बात? 

read more: MP News: इंदौर में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम ने 51 लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की