जनरल रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

जनरल रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 08:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भरूच, 11 दिसंबर (भाषा) हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत के बारे मे आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक पर डाले जाने के मामले में पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी फिरोज दीवान ने जनरल रावत के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर ‘लोगों और सशस्त्र बलों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया’’

देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का तमिलनाडु में आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था । इस हादसे में 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी थी ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘फेसबुक यूजर अनुज धीमान शर्मा ने जनरल रावत और अन्य लोगों के लिये उसी दिन श्रद्धांजलि पोस्ट किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘पोस्ट पर दीवान ने अपनी टिप्पणी में जनरल रावत के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे उनके गौरव को, सशस्त्र बलों एवं आमजनों की भावनाओं को आघात पहुंचा है ।’’

आरोपी के खिलाफ भरूच ग्रामीण पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 बी एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत भी मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस ने बताया कि दीवान को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और आगे की जांच की जा रही है ।

भाषा रंजन रंजन उमा

उमा