प्रेमिका के पिता के मोबाइल से धमकी देने वाला गिरफ्तार

प्रेमिका के पिता के मोबाइल से धमकी देने वाला गिरफ्तार

प्रेमिका के पिता के मोबाइल से धमकी देने वाला गिरफ्तार
Modified Date: April 25, 2023 / 10:00 pm IST
Published Date: April 25, 2023 10:00 pm IST

कानपुर (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कथित तौर पर पुलिस के आपात नंबर 112 पर फोन करके जान से मारने की धमकी देने वाले 19 वर्ष के एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अपर उपायुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी बेगमपुरवा इलाके से की गई और गिरफ्तार व्यक्ति अमीन (19) के पास से धमकी भरा कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘जांच में पता चला कि यह एक युवक अमीन की करतूत थी, जो अपनी कथित प्रेमिका के पिता सज्जाद हुसैन से निराश था।’

 ⁠

सहायक आयुक्त (बाबूपुरवा) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और कुछ घंटे के भीतर ई-रिक्शा चालक सज्जाद तक पहुंच गई, जिसने खुलासा किया कि उसका मोबाइल फोन लगभग 10 दिन पहले चोरी हो गया था।

एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अमीन ने सज्जाद को फंसाने की साजिश रची, क्योंकि वह उसकी बेटी से शादी करना चाहता था। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी बात सामने आयी है कि अमीन सज्जाद से नाराज था, क्योंकि वह उनके रिश्ते से खुश नहीं था।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए अमीन ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। एसीपी के अनुसार अमीन ने बताया कि उसने सज्जाद को फंसाने के लिए मोबाइल चुरा लिया था और उससे मुख्यमंत्री को धमकी दी थी।

पुलिस ने कहा कि अमीन के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में