जम्मू-कश्मीर के सांबा में व्यक्ति को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया
जम्मू-कश्मीर के सांबा में व्यक्ति को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया
जम्मू, 21 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में कई आपराधिक मामलों में नामजद एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को सांबा जिले में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मनोहर गोपाला गांव के निवासी आरोपी आलम दीन उर्फ अल्लू को सांबा के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के बाद कठुआ जिला जेल में रखा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अल्लू सांबा और उधमपुर जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में नामजद है।
उन्होंने कहा, ‘उसकी आपराधिक गतिविधियों से सार्वजनिक शांति व सौहार्द को गंभीर खतरा है।’
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



