बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत

बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत

बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत
Modified Date: May 26, 2023 / 09:32 pm IST
Published Date: May 26, 2023 9:32 pm IST

नोएडा, 26 मई (भाषा) थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित एक मॉल के प्रवेश द्वार के पास लगे बिजली के एक ट्रांसफार्मर स्थल पर करंट लगने से मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 26 मई दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति डीएलएफ मॉल के गेट नंबर 6 के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के चारों ओर लगे जाल का गेट खोलकर अंदर घुस रहा था, तभी उसे करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने बहुत कम वस्त्र पहने थे। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 ⁠

भाषा सं अमित

अमित


लेखक के बारे में