बेंगलुरु के बाहरी इलाके में अपहरण के प्रयास में एक व्यक्ति बाल-बाल बचा
बेंगलुरु के बाहरी इलाके में अपहरण के प्रयास में एक व्यक्ति बाल-बाल बचा
बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में बदमाशों के एक समूह द्वारा अपहरण का प्रयास किए जाने के बाद एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब 4.30 बजे अनेकल तालुक के इंदलवाड़ी क्रॉस के पास हुई।
पुलिस के अनुसार, लगभग आठ लोग तीन मोटरसाइकिलों और एक कार से आए तथा सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को रोका, उस पर हमला किया और उसे जबरदस्ती वाहन में बिठाने का प्रयास किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित को मुख्य सड़क पर रोका, उसे अपशब्द कहे और उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींचने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने इस कोशिश का विरोध किया और शोर मचाया, जिससे राहगीर इकट्ठा होने लगे।
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे, आरोपी घबरा गए और व्यक्ति को वहीं छोड़कर अपनी कार और मोटरसाइकिल से भाग गए।
पुलिस ने कहा कि आसपास के लोगों के समय पर हस्तक्षेप करने से एक बड़ी घटना टल गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मामला दर्ज कर लिया गया है और अपहरण के प्रयास में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई हैं।’
उन्होंने कहा कि जांच के तहत इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप


Facebook


