मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत | Man killed in wild bear attack in Panna Tiger Reserve in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 21, 2021/12:59 pm IST

पन्ना (मप्र) 21 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ संरक्षित क्षेत्र (पीटीआर) के एक गांव के पास जंगली भालू ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला।

पीटीआर के क्षेत्र निदेशक उत्तर कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को हुई, जब बगौंहा गांव का रहने वाला एक चरवाहा हरदास अहिरवार अपनी भैंस की तलाश में जंगल की ओर गया था।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आशंका है कि जंगली भालू ने हरदास पर हमला किया और इसमें वह मारा गया।

पीटीआर अधिकारियों ने बताया कि भैंस की तलाश में जंगल गया हरदास जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में गए, वहां जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव मिला।

मृतक के परिवार के सदस्य ने संदेह व्यक्त किया है कि बाघ के हमले में हरदास मारा गया।

हालांकि शर्मा ने कहा कि जिस इलाके में यह घटना हुई है , वहां एक भालू की मौजूदगी पाई गई है। इसके अलावा घटनास्थल का निरीक्षण के बाद भी यह संकेत मिला है कि भालू ने हरदास पर हमला किया और इससे उसकी मौत हो गई।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers