दिल्ली के कालिंदी कुंज में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का शक

दिल्ली के कालिंदी कुंज में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का शक

दिल्ली के कालिंदी कुंज में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का शक
Modified Date: December 8, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: December 8, 2025 4:24 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर में कथित पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला करके 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण पूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हेमंत तिवारी ने एक बयान में कहा कि घटना सात दिसंबर को हुई और सूचना मिलने पर कालिंदी कुंज थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और अपराध स्थल की घेराबंदी की।

उन्होंने बताया कि पुलिस को तीन लड़के घायल अवस्था में मिले जिन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य का इलाज किया जा रहा है।

डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्थानीय बदमाश रवि उर्फ पव्वा और उसके कुछ साथियों की संलिप्तता की बात सामने आई है।

तिवारी ने बताया कि टीम ने रवि को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

डीसीपी ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण किया गया है, हालांकि इसके पीछे का मकसद अभी पता लगाया जा रहा है। अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए।’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में