मैनेजर ने कंपनी का ताला तोड़ मसाला पेटियां चुराई
मैनेजर ने कंपनी का ताला तोड़ मसाला पेटियां चुराई
नोएडा(उत्तर प्रदेश), 24 नवंबर (भाषा)। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 9 में स्थित मसाला बनाने वाली कंपनी के गोदाम से उसी कंपनी के मैनेजर ने ताला तोड़कर 142 पेटी मसाला चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर 9 में कंपनी चलाने वाले अतहर ने थाना सेक्टर 20 में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि सेक्टर नौ स्थित उनकी कंपनी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कंपनी में रखा 152 पेटी मसाला चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही, पुलिस ने आज सुबह उक्त कंपनी के मैनेजर आकाश बंसल को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इसकी निशानदेही पर चोरी किया गया मसाला बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अतहर की कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करता है।
भाषा सं रंजन नरेश
नरेश

Facebook



